आज समाज डिजिटल, Shima News:
आने वाले 15 दिनों में हिमाचल का मौसम मिलाजुला रहेगा। जबकि मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं परेशान करेंगी। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की बौछारें कुछ हद तक राहत पहुंचा सकती हैं।

कहीं-कहीं पड़ेंगी बारिश की बूंदें

Shimla Weather Update

यदि बात करें मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में रविवार और सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी दी है। वहीं 15 जून तक प्रदेश के मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें गिरने के आसार हैं। वहीं 15 जून को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है।

15 जून को तेज बारिश के आसार

प्रदेश के सभी जिलों में 15 जून को तेज बारिश का अलर्ट है। ऐसे में 15 जून तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। इसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है। फिलहाल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार को मौसम साफ रहा। ऊना राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये रहेगा इलाके का तापमान

इसके अलावा धौलाकूआं में 40.7 डिग्री, बिलासपुर में 41.7 डिग्री, शिमला में 28.5 डिग्री, सुंदरनगर में 38.5 डिग्री, भुंतर में 36.4 डिग्री, कल्पा में 25.4 डिग्री, धर्मशाला में 37.2 डिग्री, नाहन में 38 डिग्री, केलांग में 20.2 डिग्री, पालमपुर में 34.2 डिग्री, सोलन में 37 डिग्री, मनाली में 30 डिग्री, कांगड़ा में 39.9 डिग्री, मंडी में 38.9 डिग्री, हमीरपुर में 39.5 डिग्री, चंबा में 39.4 डिग्री, डल्हौजी में 27.9 डिग्री, कुफरी में 24.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 33.9 डिग्री, नारकंडा में 23.5 डिग्री, कोटखाई में 31.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 31.1 डिग्री, सियोबाग में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पानी के स्रोतों में भारी कमी

प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहा ड्राई स्पेल बरकार है। पानी के स्त्रोतों में पानी की काफी ज्यादा कमी हो गई है। इसके कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में भी पानी की राशनिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा किसानों और बागवानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल