Bigg Boss 18 : बेघर होते ही शिल्पा शिरोडकर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें किसे बताया कमजोर और किसे विनर

0
107
Bigg Boss 18 : बेघर होते ही शिल्पा शिरोडकर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, जानें किसे बताया कमजोर और किसे विनर

Bigg Boss 18 के हालिया एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर का एविक्शन हो गया, जिससे अब शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। घर से बाहर आते ही शिल्पा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में अपने विचार साझा किए।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

करणवीर और चुम को बताया सबसे खास

शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि घर में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के साथ उनका रिश्ता बेहद खास बन गया है। उन्होंने इन दोनों को अपना जीवनभर का दोस्त बताया। इसके साथ ही शिल्पा ने विवियन डीसेना का भी जिक्र किया और कहा कि उनके साथ शुरुआत से ही एक अलग बॉन्डिंग रही।

रजत दलाल पर साधा निशाना

शिल्पा ने घर के एक अन्य कंटेस्टेंट रजत दलाल के बारे में खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा,
“रजत जितने क्यूट बनने की कोशिश करते हैं, असल में वो उतने हैं नहीं। वह बहुत मीन हैं। अगर मुझे किसी से दोबारा नहीं मिलना होगा, तो वह रजत दलाल ही होंगे।”

चुम दरांग को बताया विनर

शिल्पा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए चुम दरांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा,
“चुम दिल की बहुत साफ और प्यारी लड़की हैं। मैं चाहती हूं कि इस बार कोई महिला जीते, और मेरी दुआ है कि चुम ही ट्रॉफी उठाएं।”

ईशा सिंह को बताया सबसे कमजोर

शिल्पा ने अपने इंटरव्यू में ईशा सिंह को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट करार दिया। उन्होंने कहा कि ईशा का गेम पहले दिन से कमजोर लग रहा था और उन्हें उम्मीद थी कि इस एविक्शन में ईशा बाहर होंगी।

अविनाश और ईशा के रिश्ते पर दी राय

शिल्पा ने घर में अविनाश और ईशा के बढ़ते रिश्ते पर कहा,
“अविनाश ईशा के प्रति बहुत अटैच हो गए हैं। उनकी भावनाएं गहरी हैं, लेकिन ईशा की तरफ से ऐसा कुछ खास नजर नहीं आता।”

टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में बढ़ी टक्कर

शिल्पा के एविक्शन के बाद अब चुम दरांग, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश, और रजत दलाल टॉप 6 में अपनी जगह बना चुके हैं। शो के फिनाले की रेस अब और रोमांचक हो गई है।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन