Shilpa Shetty returning to films after a long time: लंबे अरसे बाद फिल्मों में वापसी: शिल्पा शेट्टी

0
592

बॉलिवुड। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि वो जल्द ही फिल्मों वापसी कर रही हैं। वो फिल्मों में वापसी दो बड़ी फिल्मों के साथ कर रहीं हैं। युरोप में छुट्टियां बिता कर आई शिल्पा शेट्टी ने इस बात का ऐलान किया है। हांलाकि इस बात को वो पिछले महीने कह चुकी हैं लेकिन तब ये तय नहीं हुआ था कि उनकी एंट्री किस फिल्म से होगी। शिल्पा ने जिस पहली फिल्म के लिए हां की है उसे मशहूर म्यूजिक कंपनी टिप्स बना रही है।
लेकिन उन्हें वापसी के लिए जिस तरह की धमाकेदार एंट्री चाहिए वो ये फिल्म नहीं है। रिर्पोट से मिली जानकारी के अनुसार शिल्पा लीड रोल के साथ ऐसी फिल्म करना चाहती हैं जो मनोरंजन और एक्शन से भरपुर हो। खैर उनकी वापसी की तैयारीयां जोर शोर के साथ चल रहीं हैं। वो अगले हफते मुंबई लौटने के बाद इसका ऐलान करेंगी।