आज समाज डिजिटल, मुंबई :
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दमदार रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस का ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में स्वागत करते हुए रोहित शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी इस सीरीज के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखने जा रही हैं।

रोहित शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी के लुक का किया खुलासा

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) की टीम में शिल्पा शेट्टी का स्वागत करते हुए रोहित शेट्टी (Rohit shetty) ने उनके लुक का खुलासा किया है। शिल्पा के लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि स्क्वाड में आपका स्वागत है शिल्पा! गन बैटल, हैंड टू हैंड कॉम्बैट, हाई स्पीड चेज़ और हां के साथ उड़ती हुईं कारों के लिए तैयार हो जाइए। इंडियन पुलिस फोर्स।

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

आपको बता दें कि रोहित की इस सीरीज में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​भी हैं। शिल्पा से पहले डायरेक्टर ने सिद्धार्थ का लुक शेयर कर लोगों को इस सीरीज के बारे में बताया था। रोहित के पहले पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​एक इंटेंस कॉप अवतार में नजर आ रहे थे। अब सिद्धार्थ की तरह शिल्पा भी पुलिस ऑफिसर बनकर अपना एक्शन अवतार दिखाएंगी।

ये भी पढ़ें : ‘Cop Universe’ पर रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर शेयर की

रोहित शेट्टी भी कर रहे हैं ओटीटी पर डेब्यू

मजेदार बात यह है कि रोहित शेट्टी भी इस फिल्म के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब वह ओटीटी की दुनिया में धूम मचाएंगे। वहीं शिल्पा भी इस सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में फैंस के बीच सीरीज को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। यह सीरीज अमेजन प्रॉइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। अब ऐसे में दर्शकों को इसकी रिलीज डेट और इसके ट्रेलर का इंतजार है।

ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज 

ये भी पढ़ें : पान मसाला पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने क्यों मांगी माफ़ी, ये थी वजह

ये भी पढ़ें : रनवे 34 फिल्म रिलीज होने से पहले नए प्रोजेक्ट का एलान किया फिल्म भोला का

Connect With Us: Twitter Facebook