Shilpa gave a party to celebrate the birth of her daughter: बेटी के जन्म की खुशी में शिल्पा ने दी पार्टी

0
360

नई दिल्ली। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने नन्हीं परी के जन्म की खुशी में पार्टी दी है। वे सरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनी हैं। 15 फरवरी, 2020 को उनकी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म हुआ है। शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी से दूसरी बार मां बनने पर मीडिया से बातचीत में कहा था कि मेरी और राज कुंद्रा की शादी साल 2009 में हुई थी और 2012 में हमारे लाइफ में बेटे वियान का आवागन हुआ। हम लोग वियान के आने से बहुत खुश थे और तभी इसके बाद से प्लानिंग कर रखे थे आगे क्या करना है। शिल्पा ने पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें सभी दोस्त मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और केक के साथ पार्टी सेलिब्रेट कर रहे हैं।