Shilpa Became Head Of Women’s Wing Of JCI Karnal
प्रवीण वालिया, करनाल:
जेसीआई करनाल की महिला विंग की तरफ से आज वर्ष 2022 के लिए नई चेयरपर्सन को चुने जाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक को चेयरपर्सन शिल्पी ढल्ल एवं सचिव मीनू चोपड़ा ने सम्बोधित किया। सभी सदस्यों का स्वागत किया।
वार्षिक रिपोर्ट में दी जानकारी (Shilpa Became Head Of Women’s Wing Of JCI Karnal)
शिल्पी ने वर्ष 2021 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि इस वर्ष बंसत पंचमी पर बच्चों के संग पतंग वितरण ,एवं सितम्बर माह में जेसीआई वीक आदि बहुत से सामाजिक कार्य किये। पूनम अग्रवाल ने पिछले वर्ष की वित्य जानकारी दी। आज पूर्व चेयरपर्सन शिल्पी, आशा गोयल, मधु गुप्ता, प्रीती गुप्ता , निशा गोयल , एवं मिनाक्षी गोयल ने सर्वसम्मिति से शिल्पा सिंगला को वर्ष 2022 के लिए चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त प्रधान को दी बधाई (Shilpa Became Head Of Women’s Wing Of JCI Karnal)
सभी सदस्यों ने शिल्पा को प्रधान बनने पर बधाई दी। नई चेयरपर्सन ने अपने सभी सदस्यों एवं पूर्व चेयरपर्सन का धन्यवाद किया की उनको जे सी आई महिला विंग का प्रधान नियुक्त किया। उनोहने आज ही अपने कार्यकारणी में सिंपल गर्ग सचिव पद और मानवी गोयल को कैशियर पद की जिम्मेदारी दी गयी। शिल्पा ने बताया की इस बार हम सब सदस्य मिल कर समाज के प्रति जो भी सामाजिक कार्य होंगे उसमें पूरा सहयोग करेंगे।
मौके पर ये लोग रहे मौजूद (Shilpa Became Head Of Women’s Wing Of JCI Karnal)
इस मौके पर शिल्पी ढल्ल , मीनू चोपड़ा , आशा गोयल , मधु गुप्ता, प्रीति गुप्ता, निशा गोयल, मीनाक्षी गोयल, मानवी गोयल, पूनम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सिंपल गर्ग, तृषा गोयल और पूनम जिंदल उपस्थित थे।
Also Read : वैक्सीन नहीं लेने वाले 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं कर सकेंगे प्रवेश : जिलाधीश पार्थ गुप्ता
Connect With Us:- Twitter Facebook