Aaj Samaj (आज समाज),Shilafalkam Unveiled At Matlauda ,पानीपत: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को उपायुक्त वीरेंद्र सिंह दहिया ने मतलौडा में शीलाफल्कम का अनावरण करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के उन मतवालों को समर्पित है जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जिला में गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि इन अभियानों के तहत हम ज्ञात अज्ञात सभी शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद करते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं। हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलकर देश के नवनिर्माण में आगे आना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर पौधारोपण कर पंच प्रण की आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ जिला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान में लोग बढचढ कर भाग ले रहे हैं। जिलेभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिनमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। हम सबको अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व है। हम सबको राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : BPL Card : बीपीएल कार्ड धारकों की दो श्रेणियाँ बनाकर सरकार ने किया भद्दा मजाक:त्रिलोचन सिंह