Shiksha Sadan Panchkula पर होने वाले आक्रोश प्रदर्शन की सफलता के लिए कर्मचारियों ने कसी कमर

0
306
डाईट महेंद्रगढ़ में बैठक के बाद पोस्टर चस्पा करते लिपिक वर्गीय कर्मचारी।
डाईट महेंद्रगढ़ में बैठक के बाद पोस्टर चस्पा करते लिपिक वर्गीय कर्मचारी।
  • लंबित मांगों का जल्द समाधान करे सरकार, अन्यथा आगामी चुनावों में परिणाम भुगतने को रहे तैयार – सुजान मालड़ा

Aaj Samaj (आज समाज), Shiksha Sadan Panchkula, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर 26 अक्टूबर को शिक्षा सदन पंचकूला पर होने वाले आक्रोश प्रदर्शन की सफलता के लिए कर्मचारियों ने कमर कस ली है। उन्होंने जिले में कार्यरत शिक्षा विभाग के लिपिकों से मीटिंग कर कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता भी दिया।

मंगलवार को हेमसा के प्रदेश सचिव अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में लिपिकों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के लिपिक अपनी लंबित मांगों को लेकर काफी वर्षों से संघर्षरत है। 23 अगस्त 2022 को चंडीगढ़ सचिवालय में शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों की लंबित कुछ मांगों पर सरकार उच्च अधिकारियों तथा हेमसा प्रतिनिधि मंडल के बीच सहमति बनी थी।

लेकिन अब तक किसी भी मांग को फील्ड में लागू नहीं किया गया है। संगठन ने इस बारे काफी पत्राचार भी किया। लेकिन अभी तक परिणाम शून्य है। हेमसा प्रदेश प्रेस सचिव सुजान मालड़ा ने कहा कि सरकार व उच्च अधिकारियों की हठधर्मिता के खिलाफ कर्मचारी आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए महेंद्रगढ़ खंड में खंड प्रधान हवासिंह की अध्यक्षता में व कनीना खंड में सहायक ईश्वर सिंह व ओमप्रकाश शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में बैठक की गई तथा आक्रोश प्रदर्शन के इश्तिहार चस्पा किए। हेमसा जिला कार्यकारिणी भी नांगल चौधरी, नारनौल व अटेली खंडों में कार्यरत कर्मचारियों से संपर्क कर रही है।

मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खाली पदों पर पदोन्नति करने, प्रदेश के सभी जिलों में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में पूरा स्टाफ, सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में स्थापना अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में उप अधीक्षक, सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सहायक का पद स्वीकृत, पुरानी पेंशन व एक्सग्रेसिया नीति बहाल करना, 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले को लागू करने,एनीव्हेयर के कर्मचारियों का समायोजन करना, एसईटीसी की जगह रिफ्रेशर कोर्स करवाने सहित अनेक मांग शामिल है।

सरकार व उच्च अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान समय रहते करना चाहिए। अन्यथा संगठन आगामी रणनीति तय करेगा। इस अवसर पर बंटी, नितीश, सतबीर, सुमन, अनीता, राजपाल, लेखराम व रोहतास आदि उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook