Shikhar Dhawan completes 1000 runs against Australia: शिखर धवन ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन पूरे किए

0
258

मुम्बई। वानखेड़े स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में एक बार फिर से भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला चला। धवन ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले मैच में शतक लगाया था, इस पर धवन ने 73 रन बनाकर टीम इंडिया को तो मजबूत शुरूआत दी ही साथ ही साथ आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए। धवन ने इस मैच के दौरान मात्र एक छक्का लगाकर कपिल देव के वनडे करियर में 67 छक्कों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। धवन ने 25 मैचों में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर के 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। धवन का आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा वनडे रन (3077) बनाए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम आता है।
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन की पिछली 4 पारियां
143 मोहाली (10 मार्च 2019)
12 अरुण जेटली स्टेडियम (13 मार्च 2019)
117 किंग्स्टन ओवल (9 जून 2019)
73 वानखेड़े स्टेडियम मुंबई (14 जनवरी)

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक औसत
66।00 – रोहित शर्मा
59।76 – विराट कोहली
52।03 – सचिन तेंदुलकर
46।30 – एमएस धोनी
41।90 – शिखर धवन
41।75 – वेंगसरकर