• राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार की उपस्थिति में डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने ली अधिकारियों की बैठक

 

Aaj Samaj (आज समाज),Shifting Khukhrana Village,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार की उपस्थिति में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने खुखराना गांव को शिफ्ट करने के मामले को लेकर सोमवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली और इस पर समीक्षा की। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बैठक में उपस्थित राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार जानकारी दी की लाल डोरे के अन्दर के खुखराना गांव के 42 प्लाटों का ड्रा 4 मार्च को निकाला जाएगा। प्लाटों के अलॉटमेंट पत्र देने के लिए डीडीपीओ, डीआरओ, तहसीलदार और बीडीपीओ की कमेटी गठित की गई है। उक्त सभी अलॉटमेंट पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर इन्हें प्रदान करेंगे।

 

उपायुक्त ने कहा कि 31 मार्च तक गांव शिफ्ट करने की तैयारियां की जाए। बैठक में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को जानकारी दी की सभी गलियां लगभग बनकर तैयार हैं। एक गली का कार्य अभी हाल ही में शुरू किया गया है जिसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बिजली से संबंधित कनेक्शन के लिए राजस्व विभाग की ओर से यूएचबीवीएन को अण्डरटेकिंग देकर काम शुरू करवाया जाएगा। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि वे बिजली कनेक्शन को लेकर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से इस बारे बात कर इस कार्य को सिरे चढ़वाएंगे। उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे खुखराना गांव की शिफ्टिंग को लेकर वहां का दौरा करें और इसकी रिपोर्ट एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार को दें। उन्होंने जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को कहा कि इससे पूर्व में 402 प्लाटों का ड्रॉ किया जा चुका है। जब तक गांव में सीवरेज का काम पूरा नहीं होता उनके लिए शौचालय बनवाने की व्यवस्था की जाए और इसके लिए सरकार से अनुरोध कर स्वीकृति भी फौरी तौर पर ली जाए।

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने तहसीलदार और बीडपीओ को कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों से भी उनके कामों के बारे में जानकारी ली और लंबित कामों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को शिफ्टिंग में किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। बैठक में मौजूद गांव की सरपंच से भी उपायुक्त ने बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि हर समस्या का तय समय अवधि में निदान किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लाल डोरे के बाहर की भूमि के बारे में भी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीआरओ रणविजय सिंह, डीडीपीओ विशाल पाराशर व सम्बंधित तहसीलदार सहित खुखराना गांव वासी भी मौजूद रहे।