Aaj Samaj (आज समाज), Sheikh Hasina, ढाका: बांग्लादेश में आज आम चुनाव है और 12वें संसदीय चुनाव के लिए मतदान सुबह से चल रहा है। बीएनपी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं और कुछ जगहों पर हिंसा की खबरें हैं। चुनाव से पहले भी देश में हिंसात्मक वारदातें हो चुकी हैं। चुनाव को कवर करने के लिए 127 देशों के पर्यवेक्षक और 73 पत्रकार बांग्लादेश में आधिकारिक तौर पर मौजूद हैं। देश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मतदान से पहले मीडिया के साथ बातचीत में भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि भारत जैसा देश हमारा विश्वसनीय दोस्त है।
लिब्रेशन वार में भारत ने हमारा साथ दिया
शेख हसीना की जीत एक बार फिर तय मानी जा रही है। मीडिया के साथ बात में उन्होंने कहा, लिब्रेशन वार के दौरान भारत ने हमारा समर्थन किया। 1975 के बाद जब हमारा पूरा परिवार खत्म हो गया तो उन्होंने हमें शरण दी, इसलिए भारत के लोगों के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।
हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा, हमारी बड़ी जनसंख्या हैं और हमने लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार दिए हैं। शेख हसीना ने कहा, मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि देश में लोकतंत्र रहे और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रहें।
यह है चुनाव के बहिष्कार का कारण
विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि केयरटेकर सरकार की निगरानी में आम चुनाव कराए जाएं लेकिन शेख हसीना सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके विरोध में विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यही वजह है कि बांग्लादेश में हिंसक घटनाएं हो रही हैं और हिंसा को देखते हुए चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
- Mallikarjun Kharge Appeal: मीडिया सपोर्ट करे नहीं तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी
- Pakistan में अब भारत के दुश्मन अल्लामा मसूद-उर-रहमान उस्मानी की हत्या
- Indian Navy: नौसेना ने दिखाई जांबाजी, समुद्री लुटेरों के चंगुल से बचाए 21 लोग
Connect With Us: Twitter Facebook