नई दिल्ली। जेएनयू की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहला रशीद ने अपने ट्विटर अकाउंट से सेना के बाबत टिप्पणियां की थी जिसे बाद में सेना ने भी नकारा था। अब जम्मू-कश्मीर में सेना को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाली शेहला रशीद पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। शेहला पर यह गंभीर आरोप है कि उसने भारतीय सेना कि खिलाफ झूठी खबर फैलाई है। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-क श्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद शेहला ने 18 अगस्त को कई ट्वीट किए थे, जिसमें सेना पर कश्मीरियों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है। शेहला के ट्वीट का जवाब सेना ने भी दिया था। भारतीय सेना ने इस पर ट्वीट किया था, ‘शेहला रशीद द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और खारिज हैं। ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं।