Pak PM Shehbaz Sharif On Pahalgam Attack, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले की ‘निष्पक्ष ’ जांच के लिए तैयार हैं। बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में लोकप्रिय बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें 26 लोग मारे गए हैं। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को ‘सीमा पार आतंकवाद’ का समर्थन करने का दोषी ठहराया है।

पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में आज एक परेड को संबोधित यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उनके देश को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। पाकिस्तान पर इसत तरह के आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं और इसे से बंद किया जाना जाहिए।

बगैर ठोस सबूत व जांच के पाकिस्तान पर झूठे आरोप

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, एक जिम्मेदार देश के तौर पर उनका देश पहलगाम हमले को लेकर किसी भी तरह की तटस्थ व पारदर्शी जांच में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत विश्व को गुमराह कर रहा है। बगैर किसी ठोस सबूत व जांच के वह पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगा रहा है।

पानी कम किया तो देंगे माकूल जवाब

शहबाज शरीफ ने कहा, अगर सिंधु नदी का पानी कम किया अथवा इसे मोड़ने का प्रयास किया गया तो हम भारत को पूरी ताकत से हम जवाब देंगे। पानी हमारे 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का सवाल है और हम किसी भी कीमत पर इसे सुरक्षित रखेंगे।

पाकिस्तान शांति का पक्षधर

पाक पीएम ने कहा, पाकिस्तान शांति का पक्षधर है, लेकिन उसकी इस इच्छा को कभी कोई कमजोरी न समझे। उन्होंने कहा, हमारे सैनिक अपने देश की रक्षा की खारित पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौता रद करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: केंद्र ने सिंधु जल संधि स्थगित रखने के लिए जारी की अधिसूचना