Shastri Bhavan Seal of Law Ministry, an officer Corona positive: कानून मंत्रालय का शास्त्री भवन सील, एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

0
349

नई दिल्ली। कोरोना संकट देश में गहराता जा रहा है। इसकी चपेट में रोज लोग आ रहे हैं जो चिंता का विषय है। अब इस कारोना वायरस के कारण कानून मंत्रालय का एक हिस्सा सील कर दिया गया है। कोरोना की चपेट में कानून मंत्रालय केएक अधिकारी के आने के कारण कानून मंत्रालय के शास्त्री भवन को सील किया गया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी एक तारीख को कोरोना संक्रमित पाए गए थे वह आखिरी बार 23 अप्रैल को अपने आॅफिस गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि ‘ए’ विंग की चौथी मंजिल को गेट नंबर एक से लेकर गेट नंबर 3 तक सील कर दिया गया है। सील करने क ेसाथ ही वहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं, बुधवार तक उस हिस्से की कुछ लिफ्ट और गेट बंद रहेंगे। पिछले महीने, नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था। इससे पहले राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील किया जा चुका है और बाद में सैनिटाइज किया गया। कोरोना वायरस की वजह से सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर के एक हिस्से और बीएसएफ हेडक्वार्टर को सील किया जा चुका है।