आज समाज, नई दिल्ली: Sharvari Hot Look: बॉलीवुड की नई सेंसेशन शर्वरी वाघ अपनी शानदार फिटनेस और दमदार एक्टिंग के लिए इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बीच वर्कआउट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो टायर फ्लिप एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
उनकी सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस दंग रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। शर्वरी इस वक्त वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म “अल्फा” के लिए खुद को तैयार कर रही हैं,
जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगी। इससे पहले उनकी फिल्मों “मुंज्या”, “महाराज” और “वेदा” में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया है।
बीच पर टायर फ्लिप कर किया धमाका
शर्वरी ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा –”अच्छे बीच वर्कआउट से कभी थकान महसूस नहीं होती! #MondayMotivation” तस्वीरों में शर्वरी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आ रहा है। उन्होंने टायर फ्लिप वर्कआउट करते हुए अपनी स्ट्रेंथ और फिटनेस का जलवा दिखाया। फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस के कमेंट्स:
“Superfit Sharvari!”
“Wow! ऐसी बॉडी चाहिए!”
“Strong Lady – तुमने इंस्पायर कर दिया!”
“मैंने भी अभी जिम शुरू किया है, अब और मेहनत करूंगा!”
2024 में छा गईं शर्वरी
साल 2024 शर्वरी वाघ के लिए शानदार साबित हुआ है।
“मुंज्या” – 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर, गाना “तरस” ग्लोबल हिट!
“महाराज” – ओटीटी पर सुपरहिट, शानदार परफॉर्मेंस!
“वेदा” – दमदार एक्शन और थ्रिलर रोल से दर्शकों को किया इंप्रेस!
अब “अल्फा” में आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसे “द रेलवे मैन” फेम डायरेक्टर शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी