Aaj Samaj (आज समाज), Sharmistha Mukherjee Letter, नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस समर्थकों पर पिता व खुद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे कहा, मैं आपसे न्याय की मांग कर रही हूं।
मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही कांग्रेस
शर्मिष्ठा ने पत्र में कहा है कि जब से उनके पिता पर किताब आई है, सोशल मीडिया पर कांग्रेस व कुछ कांग्रेस नेता इसके खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे कांग्रेस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रही है। शर्मिष्ठा ने बताया कि कुछ दिन पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कांग्रेस के बारे में मेरे विचार पूछे गए थे तो मैंने कहा था कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले दो लोकसभा चुनाव हारे हैं और पार्टी को अपने चेहरे के बारे में सोचना चाहिए।
राहुल में कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने की योग्यता नहीं
शर्मिष्ठा ने अपनी किताब ‘प्रणब माई फादर’ में राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता को लेकर कई दावे किए थे।उन्होंने लिखा था कि प्रणब मानते थे कि राहुल में कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने की योग्यता नहीं है। शर्मिष्ठा की इन्हीं बातों से नाराज होकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने राहुल गांधी को लेटर लिखा।
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र
शर्मिष्ठा ने पत्र में राहुल गांधी के नारे ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, आपका पसंदीदा नारा आपके समर्थकों के कानों में नहीं पड़ता, क्योंकि वे आपकी आलोचना करने वालों पर सारी नफरत झोंक देते हैं। अगर आप न्याय को लेकर सीरियस हैं, तो ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लें।
यह भी पढ़ें:
- Kisan Andolan Update: किसानों आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर की सर्विस लेन बंद की
- ED Raids Congress MLA: ईडी ने कांग्रेस एमएलए नारा भरत रेड्डी व 6 रिश्तेदारों के ठिकानों पर की छापेमारी
- Mauni Amavasya Feb 2024: मौनी अमावस्या पर हरिद्वार, प्रयागराज में लाखों लोगों ने लगाई डुबकी
Connect With Us: Twitter Facebook