Share Market Update Today शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 350 पॉइंट लुढ़का

0
637
Share Market Update Today
Share Market Update Today

Share Market Update Today शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स 350 पॉइंट लुढ़का 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Share Market Update Today : शेयर बाजार में उत्तार चढ़ाव जारी रहता है इसी बीच कुछ दिनों से बाजार में गिरावट देखी गयी है। आज भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है।(Share Market Update Today )बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 350 अंक नीचे लुढ़क कर 59,100 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224 अंक नीचे जाकर 17, 532 पर सुबह के समय कारोबार किया।

Share Market Update Today
Share Market Update Today

सेंसेक्स के 4 शेयर्स में बढ़त 

शुक्रवार को सेंसेक्स 59,039 अंक पर खुला। कारोबार शुरु होते ही पहले मिनट में 600 अंकों तक नीचे गिरा। आज इसने पहले घंटे में 58,756 का निचला और 59,040 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स वालों में से केवल 4 शेयर्स बढ़त पर कारोबार किया। जबकि शेष 24 शेयर्स में गिरावट पर कारोबार किया।(Share Market Update Today) बढ़ने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, रिलायंस, मारुति, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर हैं। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फिनसर्व में हुआ है। इसमें आज कारोबार की शुरुता में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इससे पहले कल कारोबार के बंद होने तक इसमें 4.5 फीसदी की गिरावट हुई थी।

बैंक कंपनिया के शेयर्स भी नीच के कारोबार  

इसके अलावा आज शेयर बाजार में बैंक कंपनी के साथ ही, अन्य कंपनियों के शेयर्स मे नीचे कारोबार किया है। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, विप्रो, डॉ. रेड्‌डी और इंफोसिस के शेयर्स में 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट दिखी है। वहीं, आज लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 9 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। (Share Market Update Today)

निफ्टी के केवल 2 शेयर्स बढ़त में  

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन हुई भारी गिरावट का असर निफ्टी नें लिस्टड कंपनियों में भी देखने को मिला। 48 शेयर्स गिरावट दर्ज हुई है। दो बढ़ने वाले शेयर्स में यूनिलीवर और पावरग्रिड हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, डॉ. रेड्‌डी और इंफोसिस हैं।

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 634 अंक नीचे जाकर 59,464 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 181 अंक नीचे 17,757 पर कारोबार की समाप्ति की थी।

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook