Share Market Update Today 30 March 2022 सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त

0
432
Share Market Update Today 30 March 2022

Share Market Update Today 30 March 2022 सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त

आज समाज डिजिटल नई, दिल्ली :

Share Market Update Today 30 March 2022  शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 58,465 पर कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेज का निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 17454 पर है। आज बाजार में चौतरफा हरियाली दिखाई दे रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 410 अंक ऊपर58,364 पर खुला था। वहीं निफ्टी 17,465 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त

फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर्स में बढ़त हैं और 4 में गिरावट है। वहीं निफ्टी के 50 में से केवल 40 शेयरों तेजी में है और बाकी 10 लाल निशान में हैं। आज निफ्टी के 4 प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंक बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में कोल टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, बाजाज फाइनेंस, भारतीय एयरटेल, मारूति और टाटा मोटर्स हैं।

Also Read : अप्रेल में लगातार इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, ब्रांच जाने पहले निपटा ले ये जरूरी काम

Connect With Us : Twitter Facebook