Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

0
1473
Share Market Today Update

आज समाज डिजिटल, मुंबई

Share Market Today Update भारतीय शेयर बाजार बढ़त आज बढ़त में आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़कर वापस अपनी पटरी पर लौट आया, हैं यह 60 हज़ार के पार पहुंच गया। व्ही निफ़्टी भी इसी का पीछा करते 130 पॉइंट ऊपर 18075 पर कारोबार कर हैं रहा।

Sensex आज 175 अंकर ऊपर 58,776 पर खुला था। दिन में इसने 60,054 का ऊपरी और 59,727 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी ने दिन में 17,852 का ऊपरी और 17,787 का निचला स्तर बनाया।

सेंसेक्स के 26 शेयर बढ़त में Share Market Today Update

Share Market Today Update

आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी बैंक में 1.25 प्रतिशत की है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 4 शेयर गिरावट में बाकी 26 बढ़त में हैं। जबकि निफ्टी के 50 शेयर्स में से 37 बढ़त में और 13 गिरावट में हैं।

राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर में दिख रही अच्छी खरीदारी Share Market Today Update

आज बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में अच्छी खरीदारी दिख रही है। आज कारोबार के दौरान रिलायंस, एयरटेल, हिंदुजा ग्लोबल, वोडाफोन आइडिया, एचसीएल, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक और आनंद राठी वेल्थ जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

Share Market Today Update

बता दें कि बीते दिन नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच सेंसेक्स 621 अंक गिरकर 59,601 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179 अंक गिरकर 17,745 पर बंद हुआ था।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook