Share Market Today Open
आज समाज डिजिटल, अंबाला
Share Market Today Open : यूक्रेन संकट के मद्देनजर घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज साप्ताहिक एफएनओ एक्सपायरी के दिन भी शेयर बाजार में दबाव नजर आ रहा। इसी कारण सेंसेक्स आज भी उतार-चढ़ाव के बीच 125 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 57890 के नीचे है। वहीं निफ्टी मामूली 15 अंकों की गिरावट के साथ 17300 के लेवल पर है। आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है। स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव नजर आया है।
इससे पहले सेंसेक्स 221 अंक ऊपर 58,217 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 58,266 का ऊपरी और 58,163 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 5 गिरावट में और 25 बढ़त में हैं। जबकि निफ्टी भी हरे निशान में 17,396 पर खुला था और 17,375 इसका निचला तथा 17,442 ऊपरी स्तर था। एक समय ऐसा था जब निफ्टी 110 से ज्यादा अंक मजबूत हो गया था लेकिन ऊपरी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग आनी शुरू हो गई।
सेंसेक्स के 10 और निफ्टी के 15 शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 10 शेयर गिरावट में और 20 बढ़त में हैं। गिरने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, सनफार्मा और ICICI बैंक हैं। वहीं निफ्टी के 50 शेयर्स में से 35 बढ़त में और 15 गिरावट में हैं। आज निफ्टी के नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं।
निफ्टी गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में सनफार्मा और ब्रिटानिया हैं। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टाइटन, हिंडालको और इंडियन आयल हरे निशान में हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 145 पॉइंट (0.25%) गिरकर 57,996 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक (0.17%) टूटकर 17,322 पर बंद हुआ।
Share Market Today Open
Also Read : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद
Also Read : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद
Connect With Us : TwitterFacebook