Share Market On Budget Day : बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 150 अंक बढ़त में कर रहा कारोबार

0
450
Share Market On Budget Day

आज समाज डिजिटल, Share Market On Budget Day : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी ही देर में अपना 5वां बजट संसद में पेश करेंगी। बजट से पहले सभी की निगाहें शेयर बाजार पर भी टिकी है। हालांकि बजट से पहले से भारतीय शेयर बाजार बढ़त में खुला है। सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी है तो वहीं निफ्टी भी 150 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा है। आज बैंक और आईटी शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है। ग्‍लोबल संकेत भी बेहतर हैं। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में अच्‍छी बढ़त देखने को मिली है। 

बीते 7 सालों में बजट के दिन औसतन 0.9 प्रतिशत का पॉजिटिव मूवमेंट आया है। पिछले 3 बजट में 1.5% का उतार-चढ़ाव रहा है। 2021 में बजट के दिन बाजार में 5% की तेजी आई थी।

हर सेक्टर में तेजी (Share Market On Budget Day)

सेंसेक्‍स 30 के 29 शेयर हरे निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में ICICI BANK, KOTAK BANK, HDFC BANK, SBI, TATASTEEL, TECHM, HDFC, HUL, WIPRO शामिल हैं। लगभग हर सेक्‍टर में खरीदारी है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं। वहीं रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ है। मेटल इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी और ऑटा इंडेक्‍स में आधा फीसदी बढ़त है। फार्मा, एफएमसीजी समेत अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में हैं। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। 

उतार चढ़ाव के बीच ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी आई है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल के पार है। जबकि अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है। 

बीते दिन भी बढ़त में बंद हुआ था बाजार (Budget 2023)

शेयर बाजार में बीते दिन मंगलवार (31 जनवरी) को भी बढ़त में बंद हुआ था। तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ 59,549 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17,662 के स्तर पर पहुंच गया। लगातार दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में यह तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 शेयरों में ही गिरावट रही थी।

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : आज ही खरीद लें टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से नहीं डरने का ऐलान किया, कहा- नहीं घटेंगी अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ की कीमतें

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook