Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार

0
1255
Share Market News Update

Share Market News Update

आज समाज डिजिटल, मुंबई: 

शेयर मार्किट में उतार चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त देखी गयी । हालाँकि आज मार्किट की गिरवाट में शुरुआत हुई फिर उसके कुछ मिंटो बाद बढ़त में आ गया और और इसी साथ सेंसेक्स 115 अंक ऊपर 57920 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 26 अंक ऊपर 17238 पर है। बाजार के लिए पॉजीटिव बात यह है कि निफ्टी 17200 के ऊपर पॉजीशन बनाए हुए है। यदि निफ्टी 17200 के ऊपर बना रहता है तो और ज्यादा ऊपर जाने की संभावना है।

इससे पहले सेंसेक्स आज 51 अंक नीचे 57,755 पर खुला था। दिन में इसने 57,814 का ऊपरी और 57,578 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी 19 अंक नीचे 17,194 पर कारोबार कर रहा है। दिन में इसने 17,217 का ऊपरी और 17,146 का निचला स्तर बनाया।

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 263.57 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 13 शेयर गिरावट में जबकि 17 स्टॉक बढ़त में हैं। वहीं निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 18 बढ़त में जबकि 32 गिरावट में हैं।

इन शेयर पर रहेगा फोकस (Share Market News Update)

आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, सिगाची इंडस्ट्रीज, एचपी एढेसिव्स, इंडियन होटल्स कंपनी, पीवीआर और भारत पेट्रोलियम जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। बता दें कि एक दिन पहले सेंसेक्स 91 अंक गिरकर 57,806 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक फिसलकर 17,213 पर बंद हुआ था।

Also Read : वैक्सीन नहीं लेने वाले 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं कर सकेंगे प्रवेश : जिलाधीश पार्थ गुप्ता

Connect With Us:-  Twitter Facebook