Share Market Fraud Case in Rohtak रोहतक के युवक से अब भी रुपए मांग रहा बैंगलुरू में बैठा आरोपी

  • शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

संजीव कौशिक, रोहतक

Share Market Fraud Case in Rohtak : जिले में एक युवक से शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बैंगलुरू में बैठा आरोपी अब तक युवक से 2.8 करोड़ रुपए हड़प चुका है। रुपए लौटाने की कहने पर और रुपए मांग रहा है। (Share Market Fraud Case in Rohtak) पीड़ित युवक ने एसपी रोहतक को शिकायत देने के बाद थाना शहर में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

फोन पर बातचीत के बाद लिया झांसे में

रोहतक के शहर थाना क्षेत्र के हर्ष ने बताया है कि उनका फोन पर बैंगलुरू निवासी एक युवक साहिल से संपर्क हुआ। साहिल ने पैसे निवेश करने के लिए कहा तो वह उसकी बातों में आ गए और धीरे-धीरे करके 35 लाख रुपए उसके खाते में भेज दिए। रुपए लौटाने के लिए कहा तो (Share Market Fraud Case in Rohtak) आरोपी साहिल ने कह दिया कि और रुपए भेजो, सारे रुपए मुनाफे सहित एक साथ लौटा दूंगा। वह फिर उसकी बातों में आ गए और अब तक उसके खाते में एक-एक, (Share Market Fraud Case in Rohtak) दो-दो लाख करके कुल 2.8 करोड़ रुपए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपी ने एक रुपया भी नहीं लौटाया है।

Also Read : Funny Joke In Hindi

Connect With Us: Twitter Facebook