Share Market Crash Today : शेयर बाजार में भारी गिरावट की बड़ी वजह आई सामने, निवेशकों को एक झटके में हुआ 4 करोड़ का घाटा

0
706
Share Market Crash Today

आज समाज डिजिटल, Share Market Crash Today : भारतीय शेयर बाजार में आज जनवरी 2023 के पहले महीने की एफएंडओ एक्सपायरी है। लेकिन बाजार बंद रहेगा। लेकिन इससे पहले आज शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। इंट्राडे में सेंसेक्स 800 से भी ज्यादा अंक गिरकर 60,000 के करीब आ गया। जबकि निफ्टी में भी 210 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 18000 का सपोर्ट को तोड़कर 17900 के भी नीचे चला गया। (sensex crash)

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बिगाड़ा सारा मूड

आज बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सेक्‍टर में जोरदार सेलआफ दिख रहा है। निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स 2.32 फीसदी टूट गया है। जबकि फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी के करीब कमजोरी है। निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्‍स करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है।

उधरप प्राइवेट बैंक इंडेक्‍स में 2 फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी है। बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,39,922.47 करोड़ था। जबकि यह आज घटकर 2,76,65,562.72 के करीब दिख रहा है। इंट्राडे में इसमें और गिरावट आई थी. इस लिहाज से निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ का झटका लगा है।

अडाणी पोर्ट्स और SBI रहे टॉप लूजर (Share Market Crash Today)

अडाणी पोर्ट्स (6%), SBI (4%), अडाणी एंटरप्राइजेज, HDFC Bank और इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी-50 के 42 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिंडाल्को, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प समेत निफ्टी के 8 शेयरों में तेजी है।

सबसे ज्यादा गिरावट PSU बैंक सेक्टर में (stock market crash)

11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.42% की गिरावट आई है। बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 2% से ज्यादा की गिरावट दिख रही है। मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। वहीं FMCG, IT और मेटल सेक्टर में भी गिरावट आई है। सिर्फ ऑटो सेक्टर में मामूली तेजी दिखाई दे रही है।

मंगलवार को बढ़त में बंद हुआ था शेयर बाजार

बता दें कि इससे पहले शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (24 जनवरी) को तेजी रही थी। सेंसेक्स 38 अंक बढ़कर 60,979 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फ्लैट 18,118 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज शुरूआत में भी ज्यादा गिरावट नहीं थी। लेकिन आधे घंटे के अंदर बाजार में भगदड़ सी मचने लगी और बड़ी गिरावट आ गई।

बाजार में गिरावट का कारण समझिए (Share Market Crash Today)

इस बारे में Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि जनवरी के एफएंडओ एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों में तेज गिरावट देखी जा रही है। हालांकि अभी ऐसा कोई निगेटिव सेंटीमेंट नहीं है, लेकिन बाजार केंद्रीय बजट से पहले सहमा हुआ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार पिछले साल के पैटर्न पर ही चल रहा है, क्योंकि 2022 में, निफ्टी ने जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में दोजी कैंडल (जो एक रेंज बाउंड मूव को दिखाता है) देखा, जिसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में तेज गिरावट आई।

हालांकि, तब की बिकवाली एक खरीदारी का अवसर भी लेकर आई थी, क्योंकि बजट के बाद तेज रैली दिखी थी. इस बार भी बजट के बाद बाजार में तेजी की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Vijay Sales लाया बम्पर ऑफर, मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर मिल रहा 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook