Share Market Closing bell Update सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 58,788 के स्तर पर बंद

0
517
Share Market Closing bell Update

Share Market Closing bell Update सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 58,788 के स्तर पर बंद 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Share Market Closing bell Update : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और 3 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी। आज के कारोबार में सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 58,788 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 219 अंक टूटकर 17,560.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market Closing bell Update

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 268.25 लाख करोड़ रुपए रहा जो कल 270.75 लाख करोड़ रुपए था। सेंसेक्स के 476 शेयर अपर सर्किट में और 164 लोअर सर्किट में हैं। (Share Market Closing bell Update)

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर

Share Market Closing bell Update
Share Market Closing bell Update

गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस 2-2% से ज्यादा टूटे। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा करीबन 2% टूटकर बंद हुए। इसके साथ इंडसइंड बैंक, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, विप्रो, डॉ. रेड्‌डी और एयरटेल के साथ नेस्ले भी गिरावट में रहा।

निफ़्टी के गिरने वाले शेयर

Share Market Closing bell Update
Share Market Closing bell Update

निफ्टी के 50 स्टॉक में से केवल 6 बढ़त में और 43 गिरावट रहे। इसके गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में HDFC, ओएनजीसी, एसबीआई, ग्रासिम और इंफोसिस रहे।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य