आज समाज डिजिटल, Share Market Closing 9 Feb 2023 : आज साप्ताहिक एफएंडओ एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है और बाजार आज एक रेंज में ही काम करता नजर आया। हालांकि दिन के आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 142 अंक बढ़कर 60806 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़कर 17,893 के लेवल पर बंद हुआ है। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है। (Stock Market live News)
सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, INFY, INDUSINDBK, LT, TCS, KOTAKBANK, TECHM, NTPC शामिल हैं जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TATAMOTORS, SUNPHARMA, AXIS BANK, MARUTI, ITC, HDFC शामिल हैं। वहीं आज सबसे ज्यादा गिरावट फिर से अडानी एंटरप्राइसेस में देखी गई है और यह प्रतिशत टूटकर 1925 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। जबकि अडानी पोर्ट 2.83 प्रतिशत गिरकर 582.30 पर बंद हुआ है।
Adani Group की कंपनियों में फिर से गिरावट
2 दिन की तेजी के बाद आज फिर से Adani Group की कंपनियों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि अडाणी विल्मर 5% चढ़ा है। लेकिन ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 11.19% की गिरावट के साथ 1,922 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी टोटल गैस, पावर और ग्रीन 5-5% टूटा है।
अडाणी ग्रुप की हाल ही में खरीदी गई कंपनी NDTV में 4.98%, ACC में 3.03% और अंबुजा सीमेंट में 6.86% की गिरावट आई है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
Adani Power का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये रहा है। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था।
ग्लोबल बाजारों का हाल (Share Market Closing 9 Feb 2023)
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में मिले जुले असर रहा। वहीं इससे पहले बीते दिन बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है। बुधवार को Dow Jones में 207.68 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट रही और यह 33,949.01 के लेवल पर बंद हुआ था।
टेक शेयरों में गिरावट के चलते बाजार पर दबाव बना। इसी कारण Nasdaq Composite में 203.27 अंकों या 1.68 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,910.52 के लेवल पर बंद हुआ। उधर, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.40 डॉलर या 1.7 फीसदी बढ़कर 85.09 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि अमेरिकी क्रूड 1.33 डॉलर या 1.7 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर है।
Rajeev Ahuja को मिली RBL Bank के कार्यकारी निदेशक की मंजूरी
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 21 फरवरी से 3 साल के लिए राजीव आहूजा को RBL Bank के कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। राजीव आहूजा को बैंक के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नामित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट जारी, 3 शेयर ASM लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें : Adani Group को लेकर मूडीज भी अलर्ट, जानिए क्या कहा कंपनी ने
ये भी पढ़ें : General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट
ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण