सेंसेक्स 334 अंकों की गिरावट के साथ 60506 पर बंद, निफ्टी 89 अंक लुढ़का

0
513
Share Market Closing 6 February

आज समाज डिजिटल, Share Market Closing 6 February : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स 334 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89 अंक गिरकर 17,764 पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के दौरान आज के मेटल, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। जबकि एफएमसीजी और रियल्‍टी शेयरों में खरीदारी रही 

आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, ITC, BAJAJFINSV, NTPC शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, Infosys, Kotak Bank, M&M, Tata Motors, ICICI Bank, RIL शामिल हैं। हैवीवेट शेयरों पर दबाव रहा है। सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में हैं।

आज अधिकतर एशियाई बाजारों में बिकवाली हावी रही है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ था जबकि अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए थे। 

अडाणी ग्रुप के शेयरों का हाल

निफ्टी पर अडाणी पोर्ट का शेयर आज टॉप गेनर रहा है। यह शेयर बीते दिन के मुकाबले 9.34 प्रतिशत बढ़कर 545.45 पर बंद हुआ है जबकि बीते कारोबारी सेशन शुक्रवार को यह शेयर 498.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। वहीं अडानी इंटरप्राइसेस का शेयर आज सुबह 7 फीसदी से ज्यादा तक लुढ़क गया था जिसके बाद थोड़ी रिकवरी आई और यह 0.89 प्रतिशत गिरकर 1572.70 पर बंद हुआ है। इसके अलावा अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन में एक बार फिर से लोअर सर्किट लगे। (Adani Group Shares)

Stock market Live News

गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 60% टूट चुके हैं। वहीं ब्रिटिश लेंडर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अडाणी ग्रुप के बॉन्ड को लेना बंद कर दिया है। इससे पहले सिटीग्रुप और क्रेडिट सुइस बैंक भी ऐसा कर चुका है। (Stock market Live News)

Paytm और ITC में तेजी (Share Market Closing 6 February)

आज Paytm के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। Paytm के शेयर में 8 फीसदी तक तेजी रही है। ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 1150 रुपये का टारगेट सेट किया है।

वहीं ITC के शेयर में भी तेजी आई और यह 388 रुपये तक मजबूत हुआ। ITC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 5031 करोड़ रुपये रहा है। रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी बढ़कर 16226 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी ने इस वित्त वर्ष के 9 महीनों में कुल 5,070.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

ये भी पढ़ें : अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट जारी, 3 शेयर ASM लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें : Adani Group को लेकर मूडीज भी अलर्ट, जानिए क्या कहा कंपनी ने

ये भी पढ़ें : General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

ये भी पढ़ें : RBI ने बैंकों से मांगा अडाणी को दिए कर्ज का ब्यौरा, FPO रद्द होने के बाद भी अडानी इंटरप्राइसेस का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरा

Connect With Us: Twitter Facebook