आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Share Market Closing 12 April 2022 : हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 58,576 पर बंद हुआ। व्ही इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 144 अंक गिरकर 17 ,530 पर बंद हुआ। आज बाजार खुलते है ही सेंसेक्स 221 अंक की गिरावट के साथ खुला। और निफ़्टी निफ्टी 90 अंक फिसलकर 17,584 पर खुला। सेंसेक्स ने पूरे कारोबारी दिन में 58,794.78 का ऊपरी और 58,298.57 का निचला स्तर बनाया।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट

BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। MidCap में वरुण बिवरेज, पीआई इंडस्ट्री, अस्ट्रल और गोदरेज इंडिया सहित 10 शेयर्स में बढ़त रही। जबकि यूनियन बैंक, Tata Power , जील, माइंड ट्री, बजाज होल्डिंग, यस बैंक और नौकरी के स्टॉक्स में गिरावट रही। Small Cap में धर्मसी मोरारजी केमिकल, ऑनमोबाइल, शिव सिमेंट, सियाराम, कीटेक्स और सुर्योदय के शेयर में तेजी रही।

पिछले बीते दिन का हाल

हफ्ते के पहले सोमवार को शियाई बाजारों में गिरावट के असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर भी पड़ा। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 482 अंकों की गिरावट के साथ 58,964.57 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 अंकों की फिसलन के साथ 17,674.95 पर बंद था है। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयरों में दिखी, जिस कारण बाजार पर दबाव बढ़ता गया। वहीं मेटल, रियल्टी और मीडिया स्टॉक्स में बढ़त रही था ।

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए