नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के रेलवे रोड स्थित विष्णु भगवान मंदिर में बीते रविवार को शरद पूर्णिमा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खीर का प्रसाद बनाकर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी के भोग लगाकर वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी शंकर लाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा का हिंदू धर्म शास्त्र में विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है। उसी के फलस्वरूप खीर का प्रसाद बनाकर चन्द्रमा की किरणों के नीचे रखा जाता है। उसके बाद भगवान को भोग लगाकर वितरण किया जाता है। शरद पूर्णिमा का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व भी है। इस पर्व पर चन्द्रमा से निकलने वाली शीतल व अमृत किरणों से संचित खीर खाने से दमा रोग में फायदा होता है एवं वर्ष भर स्वस्थ रहते हैं।
श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरित किया
भीषण वर्षा के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर रहा। आयोजकों ने मध्यरात्रि के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहरलाल झुकिया, रामानंद शर्मा, रुपेश गर्ग, सुशील अग्रवाल, डॉ. सुधीर यादव, रत्न लाल माधोगढ़िया, मुकेश कुमार शर्मा बुडोली वाले, मदन लाल शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, प्रदीप निभेड़िया, मनोज कुमार, अंकित, लक्ष्य, आलोक, जोनी, नरेंद्र, बिमला देवी, उर्मिला देवी, माया देवी, सुमन गर्ग, मनीषा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : 28 व 29 को होने वाला जिला स्तरीय युवा उत्सव अब 21 व 22 अक्टूबर को होगा