Sharad Pawar’s statement against Lord Ram – Uma Bharti: शरद पवार का बयान भगवान राम के खिलाफ- उमा भारती

0
264

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण की तिथि अब करीब है। जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इस बीच भारतीय राजनीति के बड़े नेता शरद पवार के दिए बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया था कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनवाने से कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी। उनके इस बयान पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शरद पवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पवार का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि भगवान राम के खिलाफ है। बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोना वायरस महामारी का उन्मूलन करने में मदद मिलेगी। दरअसल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी को न्यौता भेजा गया है। ट्रस्ट की ओर से तीन और पांच अगस्त की तारीख भेजी गई है जिस पर पीएमओ से मुहर लगनी बाकी है। पवार ने सोलापुर में संवाददाताओं से कहा, कोविड-19 का उन्मूलन महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर का निर्माण करने से इसपर काबू पाने में मदद मिलेगी।