रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज शिवसेना को दोबारा भाजपा मेंशामिल होने का प्रस्ताव दिया यह नहीं उन्होंने तो एनसीपी को भी भाजपा में शामिल होने को कहा। अठावले ने कहा कि शिवसेना को दोबारा से भाजपा सेहाथ मिला लेना चाहिए। इससे इतर उन्होंने अगर शिवसेना हमारे साथ नहीं आती है, तो मैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से राज्य के विकास के लिए एनडीए में शामिल होने की अपील करता हूं। उन्हें भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है। उन्होंने राजनीति के वरिष्ठ खिलाड़ी रहे शरद पवार को कहा कि अगर वह शिवसेना केही साथ रहते हैं तो उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। अठावले ने आगे कहा कि शिवसेना को एक बार फिर से भाजपा के साथ हाथ मिला लेना चाहिए और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बनाना चाहिए। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि इससे सुशांत की मौत के मामले की जांच प्रभावित तो नहीं होगी इसपर उन्होंने कहा कि नहीं इसका जांच पर कोई असर नहीं होने वाला है। बता दें शनिवार को शिवसेना के नेता संजय राउत नेभाजपा केनेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से गुपचुप मुलाकात की थी जिसकेबाद से इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।