नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज काफी हद तक स्थिति साफ हो गई। शुक्रवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के शीर्ष नेताओं ने एक साथ बैठक की। तीनों पार्टियों के बीच लंबी बातचीत और बैठक के बाद निर्णय हुआ कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनाई जाएगी। तीनो पार्टियां मुख्यमंत्री के नाम के लिए उद्धव ठाकरे पर सहमत हुई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की शुक्रवार को चली लंबी बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर तीनो पार्टियां कल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। शिवसेना की ओर से संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने को राजी हो गए है। बैठक खत्म होने के बाद चाव्हाण ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। कुछ मुद्दों पर सहमति बनना बाकी है उस पर चर्चा कल की जाएगी। बैठक में शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और संजय राउत जबकि कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण आदि मौजूद थे। एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल और अजित पवार ने मंथन में हिस्सा लिया। उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य में गैर भाजपा सरकार बनाने के लिए दक्षिण मुंबई के नेहरू केंद्र में चर्चा की।