Sharad Pawar objected to Barack Obama’s comment on Rahul Gandhi …शरद पवार ने बराक ओबामा की राहुल गांध्ी पर टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की…

0
421

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनके अंदर कुछ हद तक निरंतरता की कमी लगती है। हालांकि उन्होंने राहुल गांधी पर की गई बराक ओबामा की टिप्पणी  पर कड़ी आपत्ति जताई थी। बता दें कि ओबामा ने प्रकाशित अपने संस्मरण में राहुल गांधी केबारे में टिप्पणी की थी और कहा था कि कांग्रेस नेता शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उस उत्सुक छात्र की तरह लगते हैं जिसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता और जुनून की कमी है । बता दें कि एनसीपी कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार राजनीति के पुराने खिलाड़ी कहे जातेहैं। उनमें राजनीति की गहराई सेसमझ है। शरद पवार ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की थी। हांलाकि उन्होंने एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने के लिए तैयार है, तो पवार ने कहा कि इस संबंध में कुछ सवाल हैं। उनमें निरंतरता की कमी लगती है। उन्होंने कहा, मैं अपने देश के नेतृत्व के बारे में कुछ भी कह सकता हूं। लेकिन मैं दूसरे देश के नेतृत्व के बारे में बात नहीं करूंगा। किसी को उस सीमा को बनाए रखना चाहिए। मुझे लगता है कि ओबामा ने उस सीमा को पार कर लिया। साथ ही उन्होंन यह भी कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता है। बता देंगाहे बगाहेराहुल गांधी केनेतृत्व को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कांग्रेस केशीर्ष नेतृत्व को लेकर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता भी दबी जबान सवाल उठा चुके हैं।