आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर में कई स्थानों पर शनि मंदिरों में शनि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शनि मंदिर हरि सिंह कॉलोनी, नूर वाला, सेक्टर 13-17 शनि मंदिर, गंगाराम कॉलोनी मे शनि महाराज की जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता प्रसिद्ध उद्योगपति वह वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद विजय जैन रहे। गंगा राम कॉलोनी में राठौर समाज सेवा संस्था व सेक्टर 13-17 शनि मंदिर कमेटी और हरी सिंह कॉलोनी में शनि महाराज सेवा संस्था द्वारा मुख्य अतिथि विजय जैन का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर के स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी जगह आयोजकों ने भंडारे व जागरण का भी आयोजन किया।

 

शनि महाराज के जयंती पर पूजा अर्चना करना मानव जाति के समूल पापों को नष्ट कर देता है : विजय जैन

जो व्यक्ति शनि महाराज की पूजा करते हैं, वह सभी धन-धान्य से परिपूर्ण होते हैं

पार्षद विजय जैन ने कहा है कि आज शनि अमावस्या है। आज ही के दिन शनि महाराज के जयंती मनाना और पूजा अर्चना करना मानव जाति के समूल पापों को नष्ट कर देता है और जो व्यक्ति शनि महाराज की पूजा करते हैं, वह सभी धन-धान्य से परिपूर्ण होते हैं। इसलिए हम सभी को शनि महाराज के पूजा के लिए थोड़ा टाइम निकाल कर के उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। ताकि हमारा राष्ट्र व प्रदेश और परिवार में सुख शांति बनी रहे। इस अवसर पर राठौर समाज संस्था के प्रधान आकाश राठौड़, मनसुख राठौड़, चेयरमैन वेद प्रकाश राठौड़ और सेक्टर 13-17 शनि मंदिर के प्रधान वेद प्रकाश मेहता, कृष्ण लाल गोयल, मुकेश जागलान, राममेहर कौशिक व हरि सिंह कॉलोनी शनि मंदिर के प्रधान मदनलाल चावला, मास्टर महिपाल, शमशेर बाल्मीकि और पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा