Aaj Samaj, (आज समाज),Shani Jayanti Festival,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सनातन धर्म में शनि देव को न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है। यही कारण है कि विधिपूर्वक उनकी उपासना करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के रोग, दोष और बाधाओं से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन शनि जयंती मनाई जाती है। इस बार यह शनि जयन्ति महोत्सव 19 मई को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है ।

शनि जयंती महोत्सव 19 मई को

शहर के मोहल्ला कानोड़िया स्थित शनि मंदिर के मुख्य पुजारी पं. सुभाष घोषी ने बताया कि महेंद्रगढ़ में लगातार 19 वर्षों से शनि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार 20वां शनि जयंती महोत्सव 19 मई को मनाया जा रहा है, शनि जयन्ति की पूर्व संध्या 18 मई को एक विशाल जागरण व भव्य झांकी का आयोजन किया जाएगा। झांकी का भव्य आयोजन रोहित एण्ड भूपेश आर्ट ग्रुप नारनौल द्वारा होगा। इस जागरण में आमंत्रित कलाकारों में अटेली से कमलेश सैनी, नारनौल से विकास जांगिड़, पलवल से सुमन तंवर व महेंद्रगढ़ से फौजी अरुण द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगरपालिका चेयरमैन व कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के प्रधान सुरेंद्र बंटी करेंगे।

उन्होंने बताया कि शनि जयन्ति के अवसर पर 18 मई को सुबह 08:15 बजे हवन व रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा । 19 मई को प्रातः 8:15 बजे शनिदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो स्थानीय शनि मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस शनि मंदिर पर सम्पन्न होगी । प्रशाद का वितरण दोपहर 12:15 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News पंजाब के बरनाला से अगवा किया 7 वर्षीय बच्चा थाना यमुना नगर पुलिस ने किया बरामद

यह भी पढ़ें :Mayor Madan Chauhan: आरक्षण मिलने से शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में पिछड़े वर्ग ए के चुने जाएंगे आठ चेयरमैन व 300 पार्षद : मदन चौहान

Connect With  Us: Twitter Facebook