Rashi Parivartan : 3 अक्टूबर को राहु के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शनि देव- मेष, सिंह और मकर राशि के जातकों को होगा धन लाभ

0
1900
23 सितंबर से इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय ,बुध 1 साल बाद करेंगे अपनी स्वयं की राशि में प्रवेश
23 सितंबर से इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय ,बुध 1 साल बाद करेंगे अपनी स्वयं की राशि में प्रवेश

Rashi Parivartan :  जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. शनि देव 3 अक्टूबर को राहु के नक्षत्र शतभिक्षा में प्रवेश करने वाले हैं. इस नक्षत्र पर राहु देव का आधिपत्य है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और राहु दोनों में ही मित्रता का भाव है. ऐसे में राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने की वजह से तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

शनि जल्द करेंगे राहु के नक्षत्र में प्रवेश

मेष राशि: शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा, क्योंकि शनि देव आपकी राशि के 11 भाव में संचरण करने जा रहे हैं. इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलने वाला है. जल्द ही, आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. नौकरी में काम करने के भी आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. अचानक धन लाभ होने के भी योग दिखाई दे रहे हैं.

सिंह राशि: शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे, क्योंकि शनि देव के गोचर करने के साथ ही आपकी कुंडली में शश नमक राजयोग भी बनेगा. ऐसे में आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी, शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. धन की बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे.

मकर राशि: शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा. एक तो शनि देव इस राशि के स्वामी है, दूसरी तरफ वह आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं, नौकरी और कारोबार में भी आपको मनचाही सफलता मिलने वाली है. अचानक कहीं से धन प्राप्त होगा, जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहने वाली है.