आज समाज डिजिटल, (Shane Warne first death anniversary) : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की आज पहली पुण्यतिथि है। इस दिन उनके परिजन समेत हजारों फैंस और क्रिकेट जगत की महान हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं। शेन वॉर्न का निधन पिछले साल 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के एक होटल में हार्ट अटैक से हुआ था। अब जब इस दिग्गज को गुजरे पूरा एक साल बीत चुका है तो पूरा क्रिकेट जगत इस लीजेंड को याद कर रहा है।
खिलाड़ी के निधन ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। आज शेन वॉर्न की पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर फैंस और क्रिकेट जगत के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी दिवंगत दिग्गज गेंदबाज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा भावुक पोस्ट
We have had some memorable battles on the field & shared equally memorable moments off it. I miss you not only as a great cricketer but also as a great friend. I am sure you are making heaven a more charming place than it ever was with your sense of humour and charisma, Warnie! pic.twitter.com/j0TQnVS97r
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 4, 2023
सचिन तेंदुलकर ने जहां शेन वॉर्न के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भी वॉर्न की तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू जाने वाली बात लिखी है। उन्होंने वॉर्न के साथ रोड मार्श की भी तस्वीर साझा की है। रोड मार्श की भी मौत 4 मार्च 2022 को हुई थी।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 25।41 की लाजवाब गेंदबाजी औसत से विकेट चटकाए थे। IPL के पहले ही सीजन में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम (राजस्थान रॉयल्स) को चैंपियन बना दिया था।
ये भी पढ़ें : Sa Vs Wi 1st Test Match Update : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 87 रन से हराया
एलन बॉर्डर ने कही यह बात
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 1993 में खेली गई एशेज सीरीज में उन्होंने माइक गेटिंग को जिस गेंद पर आउट किया था उसे आज भी बॉल ऑफ द सेंचुरी माना जाता है। इस बीच शेन वॉर्न के पहली जयंती पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं। एलन बॉर्डर ने वॉर्न को ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है।
Sydney Herald पर शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए एलन बॉर्डर ने कहा, ‘वह ब्रेडमैन के लेवल के थे। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। लेकिन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है? यहां से एक शानदार विवाद की शुरूआत होती है। वॉर्न हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। जब शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में थे। ऑस्ट्रेलिया तब टेस्ट मैच जीत जाती थी, जैसा ब्रेडमैन की मौजूदगी में होता था।’
शेन वॉर्न भले इस दुनिया में आज नहीं हैं लेकिन वो अपने क्रिकेट फैंस और अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहने वाले हैं। गुरूवार 2 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनकी याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शेन वॉर्न के बच्चे के ब्रूक, जैक्शन और समर मौजूद थे। ब्रिटिश पॉप सिंगर श्रीरन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 पर ऑलआउट, वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 246 रन
ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ
ये भी पढ़ें : भारत के ऊपर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने का खतरा !
Shane Warne, Shane Warne Death, Shane Warne Death Anniversary, 1st Death Anniversary of Shane Warne, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Tweet on Shane Warne, Shane Watson, RCB, Adam Gilchrist, Cricket world remember Shane Warne,शेन वॉर्न, शेन वॉर्न की मौत, शेन वॉर्न की डेथ एनिवर्सरी, शेन वॉर्न की पहली डेथ एनिवर्सरी