Punjab Breaking News : दुर्घटना का शिकार होने से बची शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

0
101
Punjab Breaking News : दुर्घटना का शिकार होने से बची शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
Punjab Breaking News : दुर्घटना का शिकार होने से बची शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

यात्रियों व चालक की सूझबूझ से टला हादसा

Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर से दिल्ली जा रही रेलगाड़ी उस समय बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई जब कुछ यात्रियों ने गाड़ी को आग की चपेट में आते हुए देख लिया। गनीमत रही की जैसे ही आग लगी और धूंआ उठा तो कुछ यात्रियों का ध्यान उस तरफ चला गया। हालांकि इस दौरान थोड़ी हड़बड़ी जरूर मची लेकिन चालक ने मौका संभालते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इसके बाद स्टाफ उस स्थान पर पहुंचा जहां आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

खन्ना स्टेशन क नजदीक की घटना

दरअसल अमृतसर से नई दिल्ली की तरफ जा रही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12498) मंगलवार देर शाम बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। लुधियाना स्टेशन से रवाना होने के बाद खन्ना स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर पहले ट्रेन के ब्रेक एक्सेल में अचानक आग लग गई। डिब्बे के नीचे से आग की लपटें व धुआं उठते देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को चावा पायल के पास रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों व ट्रेन के स्टाफ ने स्थिति को संभाला और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

जांच के बाद गंतव्य की तरफ किया रवाना

रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को गंत्वय की ओर रवाना किया। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बोगी के नीचे आग लगने का समय रहते पता चलने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वहीं शुरूआती जांच में आग लगने के पीछे ब्रेक लेदर का जाम होना बताया जा रहा था, लेकिन देर शाम तक मामले की जांच जारी थी।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ