Shamsi celebrated Dhawan’s wicket by putting a shoe on his ear: जूता कान पर लगाकर शम्सी ने किया धवन के विकेट लेने का सेलिब्रेशन

0
293

बेंगलुरु। शम्मी ने शिखर धवन को आउट कर एकदम अलग अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अपने जूते को मोबाइल बना डाला। उनका एक्शन देख सभी आश्चर्य चकिकत हो गए। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 25 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली, इस दौरान धवन ने चार चौके और दो छक्के लगाए। गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी की गेंद पर लगातार दो छक्के तो लगाए, लेकिन फिर विकेट भी उनका शम्सी के ही खाते में गया। धवन को आउट करते ही शम्सी ने एकदम अलग अंदाज में जश्न मनाया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। लोगों को श्म्मी का सेलिब्रेशन देखकर बहुत मजा आया। उन्होंने चौके छक्के खाने के बाद धवन का विकट निकाला और फिर अपना एक जूता कान पर लगाया और ऐसे दिखाया कि वो किसी को फोन कर रहे हैं। बता दें कि शम्सी ने चार ओवर में 23 रन खर्चे और धवन का विकेट लिया। वहीं धवन टीम इंडिया की ओर से हाइएस्ट स्कोरर रहे। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 140 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।