पठानकोट : शम्मी चौधरी बने रामाड्रामाट्रिक क्लब पठानकोट के अध्यक्ष

0
352

राज चौधरी, पठानकोट :
रामाड्रामाट्रिक क्लब तालाब काली माता मंदिर पठानकोट का वार्षिक चुनाव निर्देशक प्रदीप महिंद्रू की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सर्वसम्मति से शम्मी चौधरी को रामा ड्रामाटिक क्लब तालाब काली माता मंदिर पठानकोट का नवनियुक्त अध्यक्ष चुना गया।
पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया व कहा कि क्लब तालाब पिछले लंबे समय से प्रभु राम का रामलीला मंचन करते आ रहा है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी। निर्देशक प्रदीप महेंद्रु , मंच संचालक मास्टर मोहनलाल, चेयरमैन सुखदेव बड़हरा ने कहा कि शमी चौधरी के नेतृत्व में रामा ड्रामाटिक क्लब नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष राजीव महाजन द्वारा किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजीव गुप्ता ने जो कार्य किए हैं, वह बेमिसाल है ।
विधायक अमित विज ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी व कहा कि क्लब तलाब शहर की प्राचीनतम रामलीला मंचन क्लबों में से एक है और इस मंच से कितने ही कलाकार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पठानकोट का नाम रोशन कर चुके हैं ।
उन्होंने नई टीम को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर रोमी बड़हरा को महासचिव व अशोक रैना को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर योगी सेठ, प्रदीप महेंद्रु, पूर्व अध्यक्ष संदीप महाजन, शक्ति चौधरी, सतीश महेंद्रू,मोहिंदर पुरी, रोमी वडेरा, डाक्टर मनु शर्मा, जीवन वडेरा, अनिल रामपाल, आशीष विज, गगनदीप गूगू, तरसेम शर्मा, गौरव बडेरा, धर्मपाल पप्पू, राजन गुप्ता, नीलम महाजन, रमन हांडा, आशीष शर्मा, रामा खुश्दिल, सुमित रणबीर, धर्मपाल खोसला व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।