आज समाज डिजिटल, मुंबई:  

Big Boss-15 हमेशा से विवादित हस्तियों के लिए प्रसिद्ध रहा Big Boss रिएलिटी शो में इस सीजन एक नई इंट्री होने वाली है। इस बार शमिता शेट्टी के भाई राजीव इस शो में एंट्री करेंगे। ज्ञात रहे कि रिएलिटी शो Big Boss 15 में आए दिन जबरदस्त झगड़े देखने को मिल जाते हैं।

Big Boss-15 इसलिए होगी इंट्री

जहां एक तरफ घरवाले आपस में ही किसी न किसी बात पर झगड़ते नजर आ जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के मेकर्स भी कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढ़ाते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में घर में कॉम्पिटीशन बढ़ाने के लिए बीबी हाउस में एक नए कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली हैं। ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि शमिता शेट्टी के भाई राजीव अदातिया हैं। उन्होंने बताया है कि वो शो पर एंट्री सिर्फ शमिता की वजह से ले रहे हैं।

Big Boss-15 सगे भाई-बहन नहीं हैं राजीव-शमिता

राजीव अदातिया, शमिता के राखी ब्रदर हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। राजीव ने हाल ही में बताया था कि वे बिग बॉस 15 के घर में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगे। उन्होंने कहा- मैं उन्हें (शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी) को 10-12 साल से जानता हूं। मैं शिल्पा, शमिता और आंटी से मिला था, हम आध्यात्मिक तौर पर जुड़े थे।