Shamita Shetty Spotted at Swatika Dance Studio for Rehearsal

0
742
Shamita Shetty Spotted at Swatika Dance Studio for Rehearsal

Shamita Shetty Spotted at Swatika Dance Studio for Rehearsal

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Shamita Shetty Spotted at Swatika Dance Studio for Rehearsal : शमिता शेट्टी एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वो आज भी दर्शकों के बीच मोहब्बतें की इशिका धनराजगीर के नाम से जानी जातीं हैं। वह मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन भी हैं। शमिता शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स की फिल्म मोहब्बतें से की थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय को देख आज भी लोग उनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाते।

Shamita Shetty Spotted at Swatika Dance Studio for Rehearsal
Shamita Shetty Spotted at Swatika Dance Studio for Rehearsal

उन्हें इस फिल्म के आइफा बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक्टिंग डेब्यू के बाद उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर्स भी किये, जो काफी लोकप्रिय भी हुए। इसके बाद शमिता फिल्म फरेब और जहर में दिखाई दी, जो उनकी हिट्स मूवी में से एक है। शमिता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस से की थी। बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

हालंकि वह शो में काफी अच्छा खेल रहीं थीं, लेकिन बहन शिल्पा की शादी के कारण वह डेढ़ महीने बाद ही बिग बॉस के घर से बाहर आ गयीं। फिलहाल शमिता अभी कलर्स के डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा रिलोडेड में बतौर प्रतिभागी नजर आ रहीं हैं। साल 2021 में एक बार फिर शमिता कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस OTT सीजन 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। जिसके बाद अब वह बिग बॉस 15 के घर में अपनी उपस्थ्ति भी दर्ज करा चुकी हैं। शमिता शेट्टी को हाल ही में स्वातिका डांस स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। यहां देखिए उनका पूरा वीडियो।

Also Read : Rakul Preet Snapped At Jackky Bhagnani House Bandra