हरियाणा की ओर से भी बॉर्डर को खोलने की कार्रवाई शुरू
Punjab Farmer Protest (आज समाज) अंबाला: पंजाब के किसानों के आंदोलन के चलते पिछले 13 माह से बंद शंभू बार्डर को खोलने की कार्रवाई गत रात्रि से ही शुरू हो चुकी है। आज सुबह हरियाणा के अंबाला की ओर से भी बार्डर को खोलने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। प्रशासन की तरफ से जेसीबी और हाईड्रा मशीनों के माध्यम से बॉर्डर को खोलने के लिए कवायदें शुरू कर दी गई हैं। आज शाम तक बार्डर खुलने की उम्मीद है। बार्डर के खुलने से यातायात सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
वहीं हरियाणा के जींद से लगते खनौरी बार्डर को खोलने के लिए कार्रवाई जारी है। बॉर्डर के पास इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद है। हरियाणा पुलिस नाकों पर तैनात है। प्रशासन का प्रयास है कि शाम तक रास्ता पूरी तरह से खोल दिया जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके। हालांकि, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। इन 13 महीनों के दौरान किसानों की हरियाणा पुलिस प्रशासन के साथ कई बार झड़प हुई। इस दौरान कई किसान तो कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हुए।
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए की गई थी बेरिकडिंग
पिछले साल फरवरी में किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा प्रशासन की तरफ से सीमेंट के बेरिकडिंग लगाए गए थे। यह बेरिकेडिंग इतने मजबूत हैं कि इन्हें हटाने में पूरा एक दिन लग सकता है। बैरिकेडिंग के कारण पंजाब जाने वाले वाहनों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। फिलहाल, किसान संगठनों की ओर से कोई नई रणनीति घोषित नहीं की गई है। प्रशासन का कहना है कि बॉर्डर खाली होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।
किसानों के समर्थन में खड़े होने के दावे करने वाली आप सरकार ने भी कांग्रेस-भाजपा की राह पकड़ी : अभय
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि किसानों के समर्थन में खड़े होने के दावे करने वाली आप सरकार ने भी कांग्रेस-भाजपा की राह पकड़ ली है। जब तक वोट चाहिए थे तब तक किसानों के साथ की नौटंकी थी और अब आवाज दबाने के लिए पुलिस का सहारा लिया। जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर की गिरफ्तारी लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। सत्ता के घमंड से लथपथ सरकार यह ना भूले की इस देश की धरती से उपजे किसान संघर्षों को कोई सरकार आज तक ना ही कुचल पाई है और ना ही कुचल पायेगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त
ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने हटाए किसान, आज खुलेगा शंभू बॉर्डर