Aaj Samaj (आज समाज), Shaista Parveen, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जल्द सरेंडर कर सकती हैं। उसके साथ अतीक का करीबी और बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी आत्मसमर्पण कर सकता है। बता दें कि उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता पर साजिश रचने का आरोप है और यूपी पुलिस शाइस्ता के साथ ही गुड्डू मुस्लिम की लगातार तलाश करने में जुटी है। उमेश पाल मर्डर के आरोपी और अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम को इसी महीने की 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था।

  • यूपी एसटीएफ व पुलिस अलर्ट

15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी के दौरान मारा गया अतीक

15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी के दौरान तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई है। इसके बाद शौहर और देवर की हत्या के बाद आखिरी बार वह उनका चेहरा भी देखने नहीं पहुंची।

शाइस्ता को बचाने में जुटा अतीक का करीबी गुड्डू

अब जानकारी है कि  गुड्डू शाइस्ता को बचाने में जुटा है और अब तक दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर है ऐसी जानकारी है कि शाइस्ता और गुड्डू दिल्ली या गुजरात में सरेंडर कर सकते हैं। वहीं, सरेंडर की चर्चाओं के बीच यूपी एसटीएफ की टीम भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली और गुजरात के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं, ताकि सरेंडर करने के बाद दोनों को प्रयागराज लाया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू और शाइस्ता साथ में हैं और दोनों के साथ आत्मसमर्पण करने की चर्चा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है, जबकि शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का ईनाम है। शाइस्ता को उमेश पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता बताया गया है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Chairs Meeting On Sudan Conflict : केंद्र ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 4 देशों से किया संपर्क

यह भी पढ़ें : Civil Service Day: पीएम ने कहा, देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए 15-25 साल पहले सेवा में आए सिविल सेवकों का बड़ा योगदान

यह भी पढ़ें : Poonch Terrorist Attack: सेना ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम व तस्वीरें जारी कीं

Connect With Us: Twitter Facebook