शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

0
358
Shailendra Singh Shelly awarded Kalamkar award at the national level
Shailendra Singh Shelly awarded Kalamkar award at the national level

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह शैली जी को कलमकार सम्मान 2022 से नवाजा गया है।

करीब 600 लेखकों व कलमकारों ने आवेदन किया था

बिहार की संस्था के बी राइटर्स ने देश भर के 600 लेखकों में से श्री शैली को इस सम्मान के लिए चुना। श्री शैली ने बताया कि केबी राइटर बिहार द्वारा देशभर से कलमकार सम्मान 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें देश के करीब 600 लेखकों व कलमकारों ने आवेदन किया था। चयन समिति द्वारा इस सम्मान के लिए 21 कलमकारों का चयन किया जाना था। जिसमें मुझे भी सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।

गौरतलब है कि श्री शैली को साहित्य, समाज सेवा व कला के क्षेत्र में पहले भी अनेकों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। नगर के बुद्धिजीवियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया है यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है। उन्हें कलमकार सम्मान प्राप्त होने पर विधायक राव दान सिंह, नपा प्रधान रमेश सैनी, डॉ. अनीता यादव, प्रसिद्ध कलाकार बिल्लू बादशाह, नपा के पूर्व चेयरमैन विजेंद्र यादव, पूर्व चेयरमैन एडवोकेट भगत सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन रीना बंटी, डॉ. तरुण यादव, प्रसिद्ध कवि सुरेश मक्कड़ साहिल, रमेश कौशिक, राकेश यादव, अमित यादव, इंद्रपाल बोहरा, जगजीत सिंह, विकास सैनी, पार्षद निखिल चनेजा, पार्षद सोनू सैनी, विष्णु बाल्मीकि, पार्षद राजेश सैनी व पार्षद कविता सोनी सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें :सीईटी परीक्षा में पलक इंस्टिट्यूट एकेडमी के छात्रों ने पाई सफलता

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook