शहजादपुर : रोंग साइड पर कैंटर, कंटेनर ट्रक व पुलिस वाहन दुर्घटना के शिकार

0
496
container truck and police vehicle accident
container truck and police vehicle accident

नवीन, शहजादपुर :

राष्ट्रीय राजमार्ग 344 शहजादपुर साहा मार्ग पर रोंग साइड पर कैंटर, कंटेनर ट्रक व पुलिस वाहन दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना में जहां कैंटर चालक की मौत हो गई, वहीं पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार शहजादपुर थाना में तैनात पुलिस की 112 सेवा की गाड़ी के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार की अलसुबह लगभग 2 बजकर 20 मिनट पर वह व सिपाही सन्दीप 112 सेवा की गाड़ी लेकर शहजादपुर ओवर ब्रिज से थोडा पहले सर्विस लेन के शुरू होने पर साहा शहजादपुर साईड डयूटी पर खडे थे उसके बाद हम गस्त करते हुए गांव पतरहेडी की तरफ चल पडे तभी एक ट्रक/कैन्टर का चालक शहजादपुर से साहा की तरफ जा रहा था और एक ट्रक कन्टेनर साहा से शहजादपुर की तरफ जा रहा था। शिकायत में बताया कि ट्रक कन्टेनर का चालक अपने ट्रक कन्टेनर को बडी तेज गति व गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ साहा की तरफ से आया जिसने सीधी टक्कर कैन्टर मार दी। ट्रक कन्टेनर की टक्कर लगने से कैन्टर काफी दूर पीछे तक घसीटता हुआ आया और पीछे पीछे चल रही हमारी सरकारी गाडी  मे टकराया और हमारी गाडी के बोनट पर चढ गया।

जिससे हमारी गाडी का भी आगे काफी नुक्सान हो गया। मौके पर एक्सीडैन्ट के बाद ट्रक/कैन्टर का चालक अपनी ट्रक/कैन्ट्रर से नीचे ऊतरा और मौके पर थोडी देर रूकने के बाद मौके से भाग गया। जिसके बाद हमाने एक्सीडैन्ट की सुचना कन्ट्रोल रूम व पुलिस स्टैशन शहजादपुर को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कर्मचारी पहुंच गए और  हमाने क्रेन की सहायत से कैंटर  के अन्दर से चालक को निकाला और एम्बुलैस की मे डालकर इलाज के लिए नारायणगढ हस्पताल मे पहुंचा दिया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक केंटर चालक की पहचान कमलजीत सिह पुत्र मान सिह निवासी गांव महमदपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर के रूप में हुई।। घायल पुलिस कर्मचारियों की प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी शहजादपुर से छुट्टी कर दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।