शहजादपुर: पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक हैं: Dr. Mukesh Sharma

0
687

नवीन मित्तल, शहजादपुर:

शहीद जोगिंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोडवा खुर्द में प्रधानाचार्य Dr. Mukesh Sharma की अध्यक्षता में त्रिवेणी पीपल, नीम और बरगद का वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय में सीआरसी विद्यालय के मुखियाओं  की एक मीटिंग भी बुलाई गई थी । जिसमें विभाग द्वारा शुरू की गई निष्ठा ट्रेनिंग तथा अवसर ऐप पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की हाजिरी तथा अवसर एप पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सर्वे को सो प्रतिशत तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने सीआरसी के सभी स्कूलों में त्रिवेणी लगाने का आग्रह भी किया गया तथा इसके महत्व को बताते हुए कहा की वर्तमान हालात में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के वृक्षारोपण अति आवश्यक हैं जो कि हम सब की एक जिम्मेवारी भी है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय प्राध्यापिका प्रदीप सैनी, एबीआरसी कुलविंदर सिंह तथा गुलशन द्वारा किया गया। विद्यालय पीटीआई जसविंदर सिंह ने विद्यालय में आए सभी सीआरसी मुखियाओं का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर रछेड़ी स्कूल से  रमेश कुमार एवं  गज्जन सिंह ,कोडवा खुर्द विद्यालय से रोहित ,मैडम रितिका एवं  सुरजीत सिंह, कोडवा कलां विद्यालय से मैडम निशा रानी ,कलाल माजरा विद्यालय से मनजीत सिंह एवं गणेशपुर विद्यालय से लैब अटेंडेंट गुरविंदर सिंह मोजूद थे।