नवीन मित्तल, शहजाादपुर :

हल्का विधायक शैली चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में जन की आवाज सर्वोपरी होती है जन भावनाओ व आकांक्षाओं की अनदेखी व उन पर पूरा न उतरने वाली सरकारें ज्यादा दिन सता में नही रह सकती भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है और जल्द ही ये लोग सता से बाहर होंगे विधायक  हल्के के गांवो भारांपुर, बनोंदी, बिलासपुर, बड़ागढ़, छोटा गढ़, डेहा बस्ती, बपोली आदि गांवो में लोगों को सम्बोधित कर रही थी। बरसात के बावजूद बडी संख्या में ग्रामीण उनकी नुक्कड़ सभाओं में मौजूद थे।
विधायक ने कहा कि डीजल पेट्रोल गैस के दाम पिछले 3-4 वर्षों में दोगुने हो गए है कोरोंना के कारण आर्थिक संकट झेल रही जनता की जेब से मोजूदा सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि चुपचाप निकाल ली है लेकिन जनता को राहत की बजाए महंगाई की आफत परोसी गई विकास के नाम पर सरकार फूटी कौड़ी नही दे रही प्रदेश में दफ्तरों में सरकारी भ्रष्टाचार चरम पर है अफसरशाही हावी व बेलगाम है।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए तीनो कृषि कानून किसान, खेती व आम विशेषकर गरीब विरोधी है जिनका किसान पिछले 8 माह से दिल्ली की सीमाओं व देश के विभिन्न राज्यो में विरोध कर रहे है। पिछले 8 माह में गर्मी सर्दी बरसात को झेल रहे किसानो में से लगभग 400 किसानो की जान जा चुकी है लेकिन किसान हित मे गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक अधिकार के तहत कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर अंग्रेजो के जमाने वाले देशद्रोह की धारा के तहत मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है जो कि तानाशाही का परिचायक है। गांवो में विधायक को पगडी पहना, संविधान निमार्ता डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा नेता बीरेंद्र सोमा, गुरविंदर बेरखेड़ी, राजू बनौंदी, टहल सिंह, पवन धीमान, संदीप नखडौली, गुरचरण, राम नाथ बराड़, परवीन कुमार,परदीप बड़ागढ़ , सोनू मानक पुर, मेजर वासल पुर आदि मौजूद रहे।