नवीन मित्तल, शहजादपुर :
सीएमजीजीए अम्बाला सरथ, डीपीसी अंबाला सुधीर कालड़ा, बीईओ नारायणगढ़ जसमेर सैनी और एबीआरसी साहिल धीमान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गदौली का औचक निरीक्षण किया। जिमसें उन्होंने हर कक्षा में जा कर चेक किया और पाया कि स्कूल में कोविड-19 से सम्बंधित सभी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा था। सभी बच्चों ने मास्क पहने हुए थे और आपस मे दूरी बनाए हुए थे। डीसीपी और सीएमजीजीए ने कक्षा में जा कर बच्चों से विषय से संबंधित प्रशन किये ।
सीएमजीजीए ने बच्चों को पढने के प्रति प्रेरित किया। स्कूल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और सभी छतों की सफाई करने को कहा। डीपीसी और सीएमजीजीए के द्वारा पौधरोपण भी किया गया। अध्यापकों को बच्चों के टेस्ट में आये नम्बरो के बेसिस पर एल0, एल1 व एल 2 कैटेगरी में विभाजित करने को कहा। एबीआरसी को रेगुलर ई-मेंटरिंग और फिजिकल मेंटरिंग करनें को कहा गया। बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित किया ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने पाया कि स्कूल में अवसर एप्प पर अध्यापको की और बच्चों की रेगुलर हाजिरी लगाई जा रही है। सीएमजीजीए ने बीआरसी मैथ्स नेहा गुप्ता से फोन पर बात की और उनको हर 15 दिन के बाद अध्यापको की आनलाइन मीटिंग लेने को कहा।