शहजादपुर: एसडीएम नीरज ने अवैध खनन करने वाले पर कार्रवाई की, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकडक़र पुलिस के हवाले किया

0
657
Shahzadpur SDM Neeraj
Shahzadpur SDM Neeraj

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
एसडीएम नीरज ने आज अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। एसडीएम शुक्रवार दोपहर को हुड्डा सैक्टर चार पुलिस चौंकी के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होनें एक रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को जाते हुए देखा। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को रूकवाकर चैक किया तो ट्रेक्टर-ट्राली चालक के पास रेत से भरी ट्राली के कोई दस्तावेज नहीं थे, जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर- ट्राली व चालक को सैक्टर-4 पुलिस चौंकी के हवाले कर दिया और निर्देश दिए कि खनन विभाग तथा पुलिस इसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाए। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिलने व अवैध खनन को रोकने के लिए उन्होनें विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की 15 टीमेंं गठित की है जोकि सांय 6 बजे से सुबह 8 बजे तक अवैध खनन और ओवर लोड को रोकने के लिए गस्त कर निरीक्षण करेंगी। उन्होनें कहा कि शिकायत मिल रही थी कि अवैध खनन का काम रात्रि के समय होता हैं। इसलिए अधिकारियों/कर्मचारियों की यह टीमें बनाई गई हैं, जोकि खनन विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से अवैध खनन और ओवर लोड को रोकने के लिए काम करेगी।  
फोटो-7 -एसडीएम नीरज द्वारा पकड़ी गई रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली।